Google Doodle Celebrates Bollywood's Fearless Nadia: घुड़सवारी से लेकर निशानेबाजी तक में थीं माहिर, इस तरह मैरी बन गई 'हंटरवाली'

खास बातें

  1. 8 जनवरी, 1908 में हुआ था जन्म
  2. ऑस्ट्रेलिया से 5 साल की उम्र में भारत आई थीं
  3. हैरतअंगेज स्टंट किया करती थीं
नई दिल्ली: गूगल ने आज फियरलेस नादिया को अपना डूडल समर्पित किया है. गूगल ने Fearless Nadia's 110 Birthday शीर्षक से डूडल बनाया है. नादिया को अपने हैरतअंगेज स्टंट्स की वजह से जाना जाता है. उनका असली नाम मैरी एन इवांस था लेकिन उनका फिल्मी नाम फियरलेस नादिया था. वे ऑस्ट्रेलिया से थीं और उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस और स्टंटवूमन अपनी खास पहचान बनाई. वे ऐसे एक्शन करती थीं कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने जाते थे. उनकी यादगार फिल्म 1935 की 'हंटरवाली' है. इसी फिल्म की वजह से उनका नाम हंटरवाली पड़ गया था.

Comments

Popular posts from this blog